मोदी सरकार 2024 में
मोदी सरकार 2024 में
पहले चलेगा चन्द्र-नीति
फिर आयेगा मोदी-नीति
यही है 2024 के
सरकार की परिस्थिति
चलेगी मोदी की रेल
या करेगा सहयोगी खेल
ये तो बताएगा
वक्त का पहिया
कि कैसे पूरा होगा 5 साल
ये कांटो भरी डगरिया
हम तो पब्लिक है
रोजी की बात करते है
जब कुछ खरीदते है
तो महंगाई की बात करते है
कुछ और बात होती है
तो देश-धर्म की बात करते है
ऐसा नही कि कुछ काम नही था
ऐसा नही कि कुछ नाम नही था
पर कुछ था जो बेकार भी था
मैं हूँ और मेरा सरकार भी था
इसी मैं ने सबको घेरा था
पहुँच सका न वहाँ जिधर सवेरा था
हम तो काम करते है
फिर हे राम कहते है
कुछ कामचोर है कि
राम के नाम पर आराम करते है
वो तो कर्मशील मर्यादित पुरुष थे
फिर भी कुछ खिलाफत सरेआम करते है
कुछ तो कमी हुई है
जो पब्लिक खिलाफ हुई है
पलटू न पलटे फिर भी
सरकार बदल गई है
अब गारंटी मोदी की नही
NDA मे फिसल गई है
0 comment(s)