ये गरमी कौन सी है


ये गरमी कौन सी है
ये गरमी कौन सी है

ये गरमी कौन सी है

मौसम तो गरमी का है ही
मगर ये वो मौसम नही है
फिर आखिर ये
मौसम कौन सी है ?

सवाल ये नही कि गर्मी है
सवाल ये है कि आज
आखिर ये हद वाली,
गरमी कौन सी है ?

इस गर्मी ने हद की है
या हमारे हद ने गर्मी की है
अब आप ही बताओ ये
हद कौन सी है ?

सूरज की तपिश तो पहले भी थी
तो पेड़ों की छाया भी थी
आज छाया तो है पर
पेड़ कौन सी है ?

नदी थी, नदी की ठंढक भी थी
प्यास थी, तो पानी भी थी
आज बुझती प्यास है मगर
पानी कौन सी है ?

हिंडोला था, फलों का आनन्द था
आम था खुलेआम था और
आज आम है मगर आम मे
स्वाद कौन सी है ?

घर थी, घर की छप्पर थी
छप्पर मे ठंढक भी थी
आज घर है मगर ये
ठंढक कौन सी है ?

पशु-पंछियों की कतारे थी
कू कू पीउ पीउ का शोर था
आज पशु-पक्षी तो है मगर ये
शोर कौन सी है ?

0 comment(s)

Leave a Comment